जब आप यूरोप जाएं -पाँच सुझाव!!

जब आप यूरोप जाएं -पाँच सुझाव!!

जब आप यूरोप जाएं -पाँच सुझाव!!

जब आप यूरोप जाएं -पाँच सुझाव!!
(बिन मांगे ही- सुनेगा कौन?)
कोई नहीं। मुझे लग रहा है - यूरोप यात्रा के अंतिम पड़ाव पर ये भी लिख मारना चाहिए !
अगर आप यूरोप जाएँ और आपके पास पैसे और समय की लिमिट हो तो आपके इनमें से कुछ बिंदु काम आ सकते हैं :
१. आप यूरोप में एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट पर कहीं जाना हो तो जर्मन रेल (डॉयचे बान) की बजाय इन दो लिंक्स से यात्रा करियेगा (मैंने खूब आनंद उठाया इसका )आपका खर्च सिर्फ एक तिहाई लगेगा।
(1.www.mitfahrgelegenheit.de)
(2.http://www.blablacar.de/)
२. होटल में रुकने की बजाए आप हॉस्टल में रुकें -इसका लिंक http://www.booking.com/
ये हॉस्टल पूरे यूरोप और शायद बाहर भी है -ये रूम्स सस्ते और सेफ होतें हैं। कमरा पहले ही बुक कर के बात कर लो।
३. जिस भी देश में जाएँ वहाँ की भाषा (प्रारंभिक) ज्ञान जरुर ले कर जाएँ - तभी पूरा मजा कर पाएंगे। अन्यथा खुद को कई बार असहाय और अपंग महसूस करोगे।
४. जाते ही लोकल सिम ले लो - जर्मनी में तो लिबरा सबसे सस्ती है -कोई डाकुमेंट्स भी नहीं देने पड़ते।
५. घूमने का प्लान यही से बना के जाएँ-(सबसे जरुरी बात यह है कि बिना अहम् के कोई दोस्त, रिस्तेदार वहाँ गया हो तो उससे राय मशोरा कर के जाएँ -कुछ फायदा ही होगा।